लखनऊ,दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री पद किसको मिलेगा इसको लेकर कयासों का बाजार काफी गर्म है अब तो गर्मी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल समर्थकों तक जा पहुंची है जिससे वो खेमा आहत है जिसके नेता का नाम नहीं हाइलाइट हो रहा है ऐसा ही वाकया आज लखनऊ में हुआ जहाँ केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक इस लिए उग्र हो गए क्योंकि हर जगह सी एम् के लिए मनोज सिन्हा के नाम का डंका बजाया जा रहा है।
हालांकि सूत्र और खुद मनोज सिन्हा की गतिविधियों को देख कर यही लगता है कि पार्टी में उनके नाम पर सहमति बन गई है और आज शाम औपचारिक एलान भी कर दिया जायेगा।पर दौड़ में शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के समर्थकों को ये नाम रास नहीं आ रहा है हालांकि आलाकमान इसी बात को लेकर दिल्ली में चर्चा करने में भी व्यस्त है और कई लोगों को तत्काल दिल्ली बुलाया भी गया है।
अब मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा पर अपने अपने नेताओं के लिए समर्थकों में जो जोश और गुस्सा है इससे पार्टी पर कोई बुरा असर ना पड़े ये सबसे बड़ी समस्या हो सकती है इससे आलाकमान कैसे निपटता है ये भी देखने वाली बात रहेगी फिलहाल यूपी में भाजपा के लिए मुख्यमंत्री तय करना चुनाव जीतने से भी ज़्यादा मुश्किल लग रहा है।