खीरी जिले की जनता को एस.पी के अच्छे कार्यो पर है भरोसा
लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI। बढ़ते क्राइम को खत्म करने में जुटे है खीरी के तेजतर्रार व अत्यन्त कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा।
पुलिस अधीक्षक एस.चिनप्पा ने खीरी के सभी थानों पे कड़े निर्देश दिए है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और क्षेत्र में हो रहे अपराधों को ख़त्म किया जाये वैसे एक बात तो है कि जबसे खीरी जिले में युवा तेजतर्रार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा ने खीरी जिले की कमान संभाली है तब से खीरी जिले में बढ़ते हुए क्राइम का ग्राफ काफी नीचा हुआ है।
खीरी जिले के कप्तान एस.चिनप्पा ने कई थानों के थाना प्रभारियो को उनकी अच्छी कार्य शैली व हिम्मत को देख कर पुरष्कृत भी किया है जिससे खीरी जिले की पुलिस में एक अलग ही काम के प्रति जोश देखने को मिल रहा है।
बताते चले की क्षेत्र में अगर कोई आपराधिक घटना होती है तो जनपद खीरी के कप्तान तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेते है व थानाध्यक्षों को घटना का जल्द खुलासा करने का आदेश देते है जिससे एस.पी खीरी की अच्छी कार्यशैली को देख खीरी की जनता ने कई बार उन्हें सम्मानित भी किया है।
एस.पी खीरी एस.चिनप्पा की गिनती पुलिस विभाग में एक तेजतर्रार अधिकारियो में की जाती है।
News one india