शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- डीएम साहब देख लीजिए स्वास्थ्य विभाग के कारनामे और पता कीजिये की क्षेत्रवशियो के लिए वरदान सामान ये ऐनम केंद्र कैसे हुआ खंडहर में तब्दील क्या स्वास्थ्य विभाग इन चीजों पे ध्यान नहीं दे रहा। जो पहले लोगो के लिए वरदान था वही अपनी हालत पे अंशु बहाता नजर आ रहा है।
हम बात कर रहे है तहसील निघासन के गाँव झंडी के बाजार बाग की जहाँ 10 साल पहले इस ऐनमकेंद्र में लोग अपने बच्चों को टीके व पोलियो ड्राप पिलवाते थे मगर अब इस केंद्र की हालत खंडहर में बदलती नजर आ रही है। ये ऐनम केंद्र 10 साल पहले गाँव वाशियो व क्षेत्र वाशियो के लिए एक वरदान माना जाता था वही आज अपनी विवस्ता और हालत देख कर खुद आँशु बहाता नजर आ रहा है 10 साल पहले इस अस्पताल में बच्चों के टीके लगाये जाते थे और लोगो को काफी आसानी होती थी अपने बच्चों को टिका लगवाने में।
झंडी के इस ऐनम केंद्र को लोग झंडी बाजार बाग का सौभाग्य मानते थे की इस क्षेत्र के लोगों के बच्चों को हर तरह के टीके लगाये जाते थे मगर अब ये अस्पताल ऐनम केंद्र खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है 10 साल से न ही किसी डॉक्टर को यहां देखा गया न ही सरकार ने इसकी तरफ ध्यान दिया।
जो हालत इस अस्पताल की है वही हालत अस्पताल के बाहर लगे हैण्ड पम्प की है शाशन प्रशासन की मनमानी के चलते ग्रामीणों को तरह तरह की परेशानी झेलनी पड रही है।
जिससे ग्राम वासी परेशान हो रहे हैं जिसको शाशन प्रशासन देखकर भी अनदेखा कर रहा है।
इसी ऐनम केंद्र के प्रांगण में काफी से खराब पड़े इस हैंड पम्प की तरफ भी किसी ने आज तक मुड़ कर भी नहीं देखा जिससे अस्पताल की तरह यह हैडपम्प भी अपनी दुर्दशा पे आँशु बहता हुआ नजर आ रहा है।