सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नैमिष शुक्ला:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन के विरुद्ध खेत मालिक ने प्रार्थी कमलेश कुमारी की कृषि योग्य भूमि जिसका गाटा संख्या 259 तथा रकबा 259 एयर है जिसका अमरीश निवासी बम बम्भनपुरवा मजरा बहोरनपुर तथा जसवंत निवासी भूहिहारन् पुरवा बेलन्द पुर थाना मछरेहटा में कृषि योग्य भूमि को सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रालियां से अवैध खनन कर मिट्टी भटठों पर बेच दी गई जिससे कृषि योग्य भूमि गड्ढों में तब्दील हो गई।
प्रार्थी कमलेश कुमारी ने बताया बिना मुझे सूचित किए हुए कृषि योग्य भूमि से सैकड़ों ट्रालियां मिट्टी खनन कर ली गई इसीलिए थाना अध्यक्ष मछरेहटा को लिखित तहरीर दी है ।
जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने उपजिलाधिकारी मिश्रिख से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कितने घन मीटर खनन हुआ है उतना जुर्माना वसूल ने को कहा है खनन कर्ता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।
आपको बताते चलें पीली बालू कही जाने वाली मिट्टी करीबन सैकड़ों ट्रालियां मछरेहटा थाने के अंतर्गत बम्भनपुरवा में चोरी से रात दिन खनन ईट भट्ठों पर बेचते रहे ।
इस विषय में जब थाना अध्यक्ष मछरेहटा से बात की गई तो उन्होंने बताया हमारे क्षेत्र में कोई भी खनन नहीं हो रहा है ।
जब मिडीया टीम ने मौके पर पहुंचे तो मामला चौका देने वाला सामने आया वहां की जमीन गड्ढे में तब्दील हो चुकी थी। जब कृषक से बात की गई तो कृषक कमलेश कुमारी पति भारत सिंह ने पूरा हाल बयां किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश और निर्देशों को ताक पर रखकर खनन माफिया अपने मनमाने तरीके से खनन करते हैं दो से तीन हजार के अंतर्गत प्रति ट्राली पीली बालू ईंट भट्ठों पर बेची जाती है उससे भारी रकम वसूल किया जाता है।
सीतापुर के पूरे जिले में खनन इस समय बंद है मगर थाना मछरेहटा में लगातार खनन माफिया सैकड़ों ट्रालियां ईंट भट्ठों पर बेच रहे हैं इससे साफ पता चलता है कि थाना अध्यक्ष के संरक्षण में में खनन माफिया सक्रिय है