सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर खनन माफिया लगातार रात में बालू को अच्छे कीमत में बालू की ट्राली बेचते है । इसकी लगातार खबरे प्रकाशित होंती रहती है मगर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही होती है इसी लिए खनन माफियो के हौसले बुंलद रहते है । वही
रामपुर मथुरा बालू भरी ट्राली उपनिरीक्षक सतीश यादव ने पकड़ा किया सीज़ किया ।
रामपुर मथुरा थाना की चांदपुर चौकी क्षेत्र में उप निरीक्षक सतीश यादव कांस्टेबल पवन पटेल के साथ रात्रि में सेमरी चौराहा पर गश्त कर रहे थे की गोडैचा की तरफ से बालू लदी ट्राली महमूदाबाद की तरफ जा रही थी जिसको रोका गया और ड्राइवर से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम विनय पुत्र राजेश कुमार निवासी सुल्ताना थाना सदरपुर जिला सीतापुर बताया ट्रैक्टर व बालू के कागजात मांगने पर कोई भी कागज उपलब्ध नहीं करा सका जिससे ट्रैक्टर ट्राली थाने लाकर सीज कर दिया गया जिसका ट्रैक्टर नंबर 3029 डी 39 57 93 है जिसको धारा 207 एमवी एक्ट मैं सीज किया गया व खनन विभाग को सूचित किया गया ।