सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदान थाना। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशो के बावजूद संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन का कारोबार जोर पकड़ रहा है पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद खनन माफ़िया बेलगाम है ।
संदना थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत हथियाघाट से खनन करके रात्रि 1:20 पर जा रही दो ट्रेक्टर ट्राली (स्वराज 724 व सोनालिका) को ग्राम तेलियानी के पास गस्त कर रहे बिलहरी चौकी प्रभारी रामसजीवन अवस्थी व कानिस्टेबल मोहित कुमार,मुलायम सिंह यादव को दो ट्रैक्टर ट्राली आते दिखाई दिए । जिसको पकड़ कर चौकी प्रभारी के द्वारा संदना थाने लाकर अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर सीज कर दिया गया ।
मौके पर noi टीम ने जाकर देखा गया की ट्रेक्टर के ड्राइवर के द्वारा ट्रेक्टर से बैटरा व डीजल निकाला जा रहा था तब तक वही पर आये एक होमगार्ड के सामने ड्राइवर से पूछने पर बताया की ट्रेक्टर व खनन माफिया दोनों ही औरंगाबाद निवासी है जो की दोनों भाई है होमगार्ड ने भी यही कहा की इनके बारे में तो सभी जानते है लेकिन तब भी संदना पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर सवालो के घेरे में है।
बॉक्स~~~~ इस बारे में जब दिवान कुलदीप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौके पर कोई नही मिला था तो अज्ञात के खिलाफ लिख लिया गया है । और ट्रैक्टर सीज कर दिया गया ।
जब उनके पूछा गया कि ड्राइवर तो ट्रैक्टर की बैट्री खोल रहा है तो ओ बात बनाते हुए कहा कि वो तो थाने का चौकीदार है ।बाद में बोले मुकदमा पहले लिख गया था । अब कुछ नही हो सकता आपको जो मन हो पेपर में लिख दो ।
इस पुरे मामले के सम्बन्ध में जब थानाअध्यक्ष एस•पी•शुक्ला से बात की गयी तो गुस्साए थाना अध्यक्ष बोले की पता तो आपको है ही जो मन हो वो लिख दो । हम इस समय ट्रेनिग पर है