सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।पिसावां। विधुत विभाग के जेई नीरज कुमार पर मृतक टाई के पुत्र विनोद की तहरीर पर पिसावां थाने में धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,थानाद्यक्ष जय शंकर सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।वही विजली विभाग के अधिशासी अभियंता आर बी यादव ने बताया कि मामले की जाँच कर दोसी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
शिकायत के बावजूद भी जेई ने नहीं ठीक कराई थी लाइन।
जमीन से पांच/छः फुट पर लटकते तार बने हादसे का सबब
पिसांवा थाना क्षेत्र के गांव सतनापुर निवासी टाईं पुत्र मैकू उम्र 62वषॆ गुरूवार शाम को जानवरों के लिए घास काटने गए थे।देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।काफी खोजबीन के बाद बुजुर्ग गांव के ही जयपाल के खेत से निकली ग्यारह हजार बिजली लाइन के तार से चिपके मिले ।मृत अवस्था में मिले बुजुर्ग का हाथ तार के ऊपर पाया गया।ग्रामीणों के अनुसार घास के काटने के दौरान ही बुजुर्ग जमीन से महज पांच / छः फुट ऊपर लटक रहे तारों की चपेट में आ गए ।तारों से चिपककर उनकी मौत हो गई ।लटक रहे तारों को लेकर ग्रामीणों ने विभागीय जेई पर गंभीर आरोप लगाए ।कई बार शिकायत के बावजूद तारों को सही न कराए जाने को ही हादसे की वजह बताया।तारो से चिपककर हुई मौत की सूचना पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।साथ ही थाना प्रभारी जयशंकर यादव व क्षेत्राधिकारी राधारमण ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया ।