अनूप पाण्डेय नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर
रेउसा थाना इलाके के ग्राम भरथा निवासी श्रीपाल पुत्र चेतराम मौर्य ने अपने कुछ आम,सेमल,गूलर,नीम के पेड़ करीब आधा दर्जन से ऊपर स्थानीय थेकेदारो के हांथो बेंचा था।जो कि बिना परमिट के ही ठेकेदारों द्वारा मंगलवार की रात रातोरात आरा आरा चला कर धरासाई कर मौके से लकड़ी उठा ले गये थे।न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने के स्थानीय पत्रकार द्वारा पेड़ो के सम्बंध में जानकारी चाही गई। पेड़ो की जानकारी के बाद बनकर्मी हरकत में आये।तथा तत्काल लकड़ी बरामद करते हुये पेड़ मालिक,ठेकेदार कल्लू,इसहाक तीनो पर स्थानीय बनकरमी रामहेत तिर्वेदी द्वारा रेउसा थाने में सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा केस दर्ज करा दिया गया।