देश भर में मंहगाई की मार लगातार पड़ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा तो पेट्रोल और डीजल के रेट लोगों को तंग कर रहे हैं। लेकिन अब घबराने की जरुरत नहीं। अब पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का एलान किया है। गुजरात में अब पेट्रोल 2 रुपये 93 पैसे और डीजल 2 रुपये 72 पैसे सस्ता हो गया है।
राज्य सरकार ने चार प्रतिशत वैट घटाने का एलान किया है। नई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी। पेट्रोल-डीजल के टैक्स में कटौती करने से राज्य सरकार को 2316 करोड़ का नुकसान होगा। सीएम विजय रूपाणी ने प्रेस कॉन्फेंस कर इसकी जानकारी दी।