सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा सीतापुर जंहा एक तरफ खुशी का माहौल था।वही पल भर की खुशी जिंदगी भर के गम में बदल गई।रेउसा सीतापुर-थाना सदरपुर क्षेत्र के निवासी एक35वर्षीय नव युवक की शुक्रवार की शाम करीब5बजे रेउसा थाना इलाके में अपने छोटे भाई के गौने में जारहे गौना लेने युवक को एक पिकप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे कि नव युवक की मौके पर मौत हो गई।गांव का ही निवासी बाइक पर पीछे से सवार एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।सूचना पर पहुंची रेउसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पी एम हेतु विछेदन ग्रह भेजा गया।दूसरे घायल को एम्बुलेंस108से रेउसा सी एच् सी लाया गया।जंहा पर घायल की हालत वेहद नाजुक देखते हुये रिफर कर दिया गया।ज्ञात हो कि थाना सदरपुर के ग्राम पासिन पुरवा गवढी मजरा धरमपुर पोस्ट पोखरा निवासी कन्हैयालाल लोध अपने छोटे सगे भाई का गौना लेने रेउसा थाना के ग्राम विजेहड़ा अपनी बाइक से जा रहा था।तंबौर रोड पर खुरवालिया के आगे पुलिया पर तंबौर से रेउसा की तरफ तेज रफ्तार से रही पिकप ने जोरदार सामने से कन्हैया लाल व रूपलाल सवारक बाइक को टक्कर मारदी।जिससे बाइक ड्राइव कर रहे कन्हैयालाल 35पुत्र गुरुप्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।तथा गांव के ही निवासी रूपलाल25पुत्र रामचंद्र काफी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
रूपलाल की भी रेउसा के डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताते हुये रिफर कर दिया गया।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक सवार हेलमेट नही पहने थे।लोगो मे चर्चा थी अगर हेलमेट लगा होता तो शायद कन्हैयालाल की मौत न होती।परिवारजनो का रो रो कर बुराहाल है।