28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​खैराबाद को नये वर्ष पे परिवाहन ने नई सौगात !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आज़म खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

खैराबाद से सीतापुर जाने वाले छात्र छात्राओं ,थाने से जाने वाले मुल्ज़िम। और कस्बे के गरीब लोगो को। तथा कोट जाने वाले व्यक्तियों तथा जिला अस्पताल जाने वाले लोगो को  40 से 50 रु0 प्रति दिन व् 1400 से 1500 रु0 प्रती माह देना पड़ता था और सबसे बड़ी परेशानी टेम्पो स्टेण्ड वैदेही वाटिका के पास अ जाने से ई रिक्शा का सहारा लेना पड़ता था तब लाल बाग पहुच पाते थे 

अब नए साल के अवसर पे  नदीम हसन खाँ अफरीदी के आर्थक  प्रयासों तथा छेत्रिय प्रबंधक श्री विमल राजन ,उदय बाबू ,राजू ,शुहेब सिद्दीकी व् ज़फर के सहयोग से खैराबाद हो कर गुजरने वाली लगभग 35 से 40 बसे सभी बसो का स्टॉपेज पूर्व उप जिला अधिकारी दीपेंद्र यादव ,वर्तमान उप जिला अधिकारी किंशुक श्रीवास्तव सिटी मजिस्टेड आर के पाटेल के द्वारा नदीम बेग निकट टेम्पो स्टेण्ड शीशे वाली मस्जिद के पास बनने जा रहे यात्री प्रतीक्षालय जिस में वर्तमान चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी ,अतीक अंसारी , वर्तमान अधिशासी अधिकारी ह्र्दयनन्द उपध्याय हेल्थ इन्स्पेक्टर श्री आसुतोष कुमार  वर्मा के सहयोग से बनने जा रहे प्रतीक्षालय के पास सभी बसो का स्टॉप घोषित कर दिया गया है 

जनता के द्वारा यदि कोई शिकायत बस न रुकने की  आई  तो चालक तथा परिचालक को दोषी मानते हुवे कठोर अनुशासनिक कार्यवाही की जायगी 

जिसमे अति शीघ्र बस स्टॉप का बोड भी लगा दिया जायगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें