28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​खैराबाद मदरसा (जामिया नुरुल हूदा लिलबनात) बड़ी सख्या में गरीबो तथा ज़रूरत मंदो को अच्छी क्वालिटी की रज़ाई मुफ़्ती आफ़ताब आलम नदवी खैराबादी की जानिब से तकसीम की गई !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

इस बार कड़ाके की सर्दी को देखते हुवे  कई समाज सेवको ने कम्बल वितरण का कार्य किया वहीँ इस पूण्य के काम के खैराबाद में स्थित मदरसा (जामिया नुरुल हूदा लिलबनात)  भी पीछे नहीं ।

दिनांक १४/०१/२०१८ को मदरसे में एक भव्य रज़ाई वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह का संचालन राम सिमरन शर्मा ने किया तथा प्रोग्राम का आगाज़ क़ारी आज़म जहागिरा बादी ने तिलावते कुरआन से किया ।फिर उस के बाद हिलाल मुजीबी ने नाते पाक से  लोगो का मन  मोह लिया ।

इस समारोह में खैराबाद , सीतापुर , लखनऊ ,बाराबंकी , तथा अन्य स्थानों के लोगो ने भी भाग लिया ।

मुफ़्ती आफ़ताब आलम नदवी खैराबादी ने आये हुवे मेहमानो के हाथो से रज़ाई तकसीम करवाई  और मेहमानो ने अपना इज़हारे ख्यालात भी किया ।जिस में  राष्टीपति द्वारा सम्मान पा चुके मस्त हफ़ीज़ रहमानी ने कहा के खिदमते ख़ल्क़ बहुत बड़ी इबादत है ।और रहमानी ने कहा  के जो इस का हक़दार हो उसे ही ये इमदाद लेनी चाहिए ।

उस के बाद खस्बे के चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी साहब ने कहा के हम कस्बे की सेवा के लिए हर वख्त तैयार है । सीतापुर से आये समाजसेवी सनी बेग ने भी ज़रूरत  मंदो की मदद करने के लिये लोगो से अपील की । लखनऊ से आये एडवोकेट (हाईकोट) मो0 अराफ़ात साहब , जनाब मो0 हसन साहब , क़य्यूम अंसारी , काज़िम  हुसैन सिद्दीकी साहब , अंजुम रिज़वी साहब , तथा सीतापुर पुलिस विभाग से तालुक रखने वाले नदीम अहमद साहब ने भी इस नेक काम की प्रशंसा की और आगे भी करते रहने की हिदायत की । इन के आलावा इस एच ओ खैराबाद ,नजमुल हसन (शुवेब मियां ) , अतीक अंसारी , मोईन अलवी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे  और बड़ी तादात में  ज़रूरत मंदो को रज़ाई तकसीम की गई रज़ाई पाने के बाद लोगो के चहरे ख़ुशी से खिल उठे और लोगो ने अपनी अनमोल दुवाओं  से सभी का शुक्रिया अदा किया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें