सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगाँव थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात सड़क दुर्घटना मे एक बाइक पर सवार तीन युवको की बाइक सड़क पर खड़ी ट्राली से टकरा गई। जिससे तीनों युवक घायल हो गए।सभी को गम्भीर हालत में देर रात उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में ले जाया गया। जहाँ से चिकित्सकों ने नाजुक हालत में जिला हास्पिटल सीतापुर रेफर कर दिए।
जानकारी के अनुसार थानगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरसेउरा निवासी छैलू 25 वर्ष पुत्र रामेस्वर रामनाथ 30 वर्ष पुत्र बदलू निवासी ग्राम शिवपुर व उमराव 35 पुत्र मोती निवासी गुड़रुवा बृहस्पतिवार की देर रात तीनो युवक स्पलेंडर मोटरसाइकल से रेउसा थाना क्षेत्र के रशूलपुर गांव से थानगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तरसेउरा जा रहे थे। तभी हलीमनगर के पास से तरसेउरा जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर खड़ी अज्ञात ट्रॉली से जा टकराए। जिससे तीनो गंम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बाइक पर सवार तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे।सूचना पाकर थानागांव पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को एम्बुलेन्स की मदद से सी एच सी रेउसा भेजवाया गया। रामनाथ का उपचार जिला हास्पिटल में जारी है। जबकि छैलू एवं उमराव की हालत गम्भीर देखते हुए सीतापुर से लखनऊ के ट्रॉमा सेन्टर भेज दिया गया। चिकित्सकों ने सभी घायलों के सिर मे गम्भीर चोटें होना बताया है।