सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
ग्राम पंचायत संदना बाजार में लगे हैंड पंप का दृश्य है जिसमे ग्रामीणों व बाजार आने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि बाजार में लगे नाल के आस पास इतनी ज्यादा मात्रा में गंदगी है जिससे काफी बदबू आया करती है लेकिन ग्रामीण उसी नाल से पानी पीने को मजबूर है ।
बाजार में लगे हैंडपंप से ग्रामीण पानी तो पी रहे है लेकिन नाल के आस पास इतनी ज्यादा मात्रा में गंदगी है कि अगर रोजाना कोई भी व्यक्ति पानी पिये तो पास में गंदगी से उड़ते हुए मच्छरों व कीड़े मकोड़ो के काट लेने से व्यक्ति गंभीर बीमारी का शिकार हो सकता है लेकिन जिम्मेदार अंजान बने बैठे है सबसे मजेदार बात यह है कि यह पूरा दृश्य विकाश खंड गोंदलामऊ संदना मुख्यालय के सामने का है फिर भी जिम्मेदार प्रधान /सेक्रेटरी/एडीओ पंचायत/वीडीओ अनदेखी कर रहे है