28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

​गन्ना क्रय केंद्र  के निरीक्षण में घटतौली पकडने के बाद क्रय केंद्र किया बन्द दोषियों पे कार्यवाही का दिया अस्वाशन ,विधायक ज्ञान तिवारी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर।सेवता विधायक ज्ञान तिवारी शनिवार को गन्ना क्रय केंद्र  के निरीक्षण में घटतौली पकड़ी इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा के मुख्यमंत्री की मंशा है कि किसान का उत्पीड़न किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए ऐसे में गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली चिंता का विषय है।मालूम हो क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने महमूदाबाद चीनी मिल  क्रय केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान विधायक ने बैलगाड़ी , ट्रैक्टर ट्राली की पहले गन्ना क्रय  केंद्र पर तौल कराई इसके बाद दोनों वाहनों की तौल धर्म कांटे पर कराई । इस दौरान बैलगाड़ी में प्रति कुंटल 25 किलो व ट्रैक्टर ट्राली में 2 कुंटल पर 45 किलो की घटतौली पाई । इस दौरान विधायक ने वहां मौजूद किसानों से गन्ना क्रय केंद्र पर होने वाली समस्याओं को  जाना विधायक ने मौके से ही मोबाइल पर डीएम से वार्ता कर इस केंद्र पर मिली घटतौली की जानकारी देकर कड़ी कारवाई करने को कहा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें