शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-भाकियू लोकतान्त्रिक के जिला अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन,उप जिलाधिकारी सदर को भाकियू जिलाध्यक्ष ने तीन सूत्रीय सौपा ज्ञापन,गन्ना जलाकर कलेक्ट्रेट गेट पर किया विरोध,गन्ना की कीमत 400 रुपये प्रति कुंतल दे सरकार,10 रूपये बढ़ा कर किसानों के साथ किया भद्दा मज़ाक,अगर नहीं मानी मांग तो पूरे उत्तर प्रदेश में होगा आंदोलन,क्रय केंद्रों पर उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली बंद हो,8 घण्टे में पर्ची की तौल सुनिश्चित कराई जाए, किसानों की पर्चियां समय से उपलब्ध कराई जाए,धान क्रय केंद्रों पर तौल कार्य शीघ्र ही शुरू करवाया जाए।