सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। बेटी की बीमारी ठीक न होने के चलते एक पिता ने दुखी होकर शारदा नहर में छलांग लगा कर जान दे दी। करीब छत्तीस घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाराबंकी जनपद के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में पचघरा गांव के पास शारदा नहर से बरामद हो पाया। फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी जनपद मुख्यालय भेज दिया है।पूरा घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के डफरा गांव की है। जहां 40 वर्षीय लल्लन ने पुत्री की लंबे बीमारी ठीक न होने के कारण दुखी होकर अपनी जान दे दी। वह कई डॉक्टरों से पुत्री का इलाज करवा चुका था। लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। इसी के चलते शुक्रवार देर शाम लल्लन ने शारदा नहर के पुल से उत्तरी नहर में कूद कर की जान दे दी।शनिवार की रात करीब ढाई बजे लल्लन का शव बाराबंकी जनपद की फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के पचघरा गांव के पास से गुजरी शारदा सहायक की उत्तरी नहर में दिखाई दिया। जिसे गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। रविवार की सुबह फतेहपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया।