लखनऊ, दीपक ठाकुर। गरीब नवाज फाउंडेशन ने समाजवादी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली भगत का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को समर्थन देने से इंकार कर दिया है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अन्सार रज़ा ने पत्रकार वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उनका फाउंडेशन अखिलेश सरकार से इसलिए खफा है क्योंकि अखिलेश ने जो वादे किए थे उनको पूरा नहीं किया।
पत्रकारवार्ता के दौरान अखिलेश से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि जब पार्टी के शीर्ष नेता भाजपा से मिले तो उन्होंने खुद इस बात का खंडन क्यों नहीं किया।
उन्होंने अखिलेश पर पिता की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कहा कि जो पिता का नहीं हुआ वो किसी और का कैसे हो सकता है।
अन्सार रज़ा ने हाशिमपुरा और कैराना की घटना की ज़िक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने इस मामले में भी अल्पसंख्यको के साथ न्याय नहीं किया जिससे उनमे काफी रोष है।
बसपा का किया समर्थन
इन्ही सब बातों को वजह बता कर उन्होंने ये घोसणा कर दी की इस विधान सभा के चुनाव में फाउंडेशन उनको सबक सिखाते हुए उनसे किनारा कर अपना वोट बहुजन समाजवादी के पक्ष में करेगा।
अब अल्पसंख्यकों के वोट को लेकर समाजवादी पार्टी की चिंता और भी बढ़ सकती है क्योंकि इससे पहले शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने भी सपा से नाराज़गी के संकेत दे दिए थे ।