शरद मिश्रा”शरद”
पलिया खीरी:NOI- पलिया के लोकप्रिय व जनप्रिय विधायक के पास बिटिया रोली पिता राम सिंह निवासी प्रतापपुर ग्रांट बांकेगंज विधानसभा पलिया आई और यह बताने लगी की मेरे को पढ़ाई करनी है और मेरे पास व मेरे परिवार के पास पैसे नही है जो हम पड़ पाए हम गरीबी के कारण पड़ नही पा रहे है विधायक जी को यह सुन बहुत तकलिफ़ हुई और विधायक जी ने उसका तुरंत लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में दाखिला करवाया और उसकी पूरी फीस जमा की और विधायक जी पूछा कैसे आओगी इतनी दूर तो वह बोली पैदल यह सुन विधायक जी ने उसको एक साइकिल दिलाई और बोले खूब पड़ो परिवार के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रौशन करो यह देख परिवार वालो ने आभार प्रकट किया और बोले आपके आशीर्वाद से मेरी भी बिटिया पड़ जाएगी और हम आपका यह अहसान नही भूल पाएंगे जीवन भर।