28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

​गरीवों के खाने के आनाज को कोटेदार द्वारा बिक्री के लिए ले जारहे खाद्यान को ग्रामीणों ने पकड़वाया !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर कोटेदार को ब्लेक कर बेचने जारहे कोटे के खाद्यान को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया ,

रामपुर मथुरा 15जुलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगस्ती  मैं ग्रामीणों ने शाम लगभग 7:00  बजे कोटेदार जगजीवन द्वारा डनलप उर्फ़ बैल गाड़ी  पर ब्लैक करने के लिए ले जा रहे चावल व गेहूं पकड़ा प्रधान पति राम भजन ने बताया की ग्राम के एक व्यक्ति ने सूचना दी की ग्राम पंचायत के कोटेदार जगजीवन डनलप उर्फ़ बैलगाड़ी  पर कोटे का खाद्यान्न बेचने के लिए जा रहा है ।जिस पर न्यूज़ वन इंडिया के रिपोटर व् ग्रामीणों ने लगभग एक सैकड़ा लोग इकट्ठा होकर के डनलप के ऊपर लदा चावल व गेहूँ  बिक्री के लिए जा रहा है हम लोगों ने डनलप उर्फ़ बैलगाड़ी  को घेर लिया तो कोटेदार जगजीवन व डनलप चालक भाग खड़े हुए  जिसकी  सूचना थाना अध्यक्ष रामपुरमथुरा व उप जिला अधिकारी महमूदाबाद कॊ दे दी है ।

 जब इस सम्बन्ध मॆ उप जिला अधिकारी महमूदाबाद अतुल कुमार श्रीवास्तव से वात की तो बताया कि सूचना मिली है सप्लाई इंस्पेक्टर कॊ मौके पर भेज रहा हूँ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें