शरद मिश्रा
निघासन खीरी:NOI-थाना क्षेत्र निघासन निवासी ढखेरवा खालसा राजकुमार पुत्र दयाशंकर ने पुलिस में दी शिकायत में अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने पुलिस से प्रार्थनापत्र के माध्यम से बताया कि रुचि देवी पुत्री राजकुमार निवासी ढखेरवा खालसा थाना निघासन की है वह शौच के लिए खेत गयी थी उसकी छोटी बहन शालिनी भी साथ मे गयी थी इतने में गोबरे पुत्र नियाज अली निवासी ढखेरवा खालसा ने आकर रुचि देवी उम्र 16 वर्ष को मोटरसाइकिल पर बैठाकर लिए चला गया।
पीड़ित राजकुमार ने बताया कि मेरी छोटी बेटी शालिनी ने घर आकर पूरे वाकये को बताया तो घर वालों ने तलास की मगर उसका कुछ पता नही चला।
पीड़ित ने आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की माग करते हुए अपनी पुत्री को ढूंढने की गुहार पुलिस से लगाई है।