28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​गाँव झंडी में ठाकुर करन सिंह बाल पुस्तकालय का कार्य शुरू

निघासन खीरी,शरद मिश्रा:NOI।कई सालों से पड़ी ग्राम समाज की भूमि पे ग्राम विकास अधिकारी अनुज अवस्थी, ग्राम प्रधान रमाकांत गौतम व ग्राम रोजगार सेवक सुरजीत कश्यप ने ग्रामवशियो के सहयोग से आज ठाकुर करन सिंह बाल पुस्तकालय के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया।


बताते चले कि इस जगह पे करीब 15 साल पहले झंडी चौकी हुआ करती थी मगर चौकी की बिल्डिंग जब झंडी चौराहे पर बन गई तो चौकी झंडी चौराहे पर स्थापित हो गई जिससे इस पुरानी चौकी की जगह पे कब्जा धारकों की गंदी नजर पड़ने लगी और चौकी की बिल्डिंग की ईंट गायब होने लगी जिससे पूरी बिल्डिंग का मात्र ढांचा ही रह गया धीरे-धीरे लोगों ने छप्पर भी डाल दिये मगर ग्राम प्रधान रमाकांत गौतम व ग्राम रोजगार सेवक सुरजीत कश्यप ने लोगों को समझाया कि इस पुस्तकालय के खुलने से सभी को सुविधाएं होगी जिससे लोगों ने बात मानकर शांति पूर्वक काम शुरू होने दिया।।।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें