लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया- विमल किशोर। राजधानी लखनऊ में कैंटोमेंट इम्पलाइज यूनियन की ओर से दो अक्टूबर को छावनी क्षेत्र के उस्मान रोड स्थित बड़ा सामुदायिक केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसमें 11अस्पतालों के पचास से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम परीक्षण करेगी । साथ ही मौके पर ही कई बीमारियों का पता लगाने के लिये पैथालॉजी एंजेसियों जांज भी करेंगी।स्वास्थ शिविर सुबह 11बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। परामर्श और जांज के लिए तीस सिंतबर को सुबह 11बजे से पंजीकरण करना होगा ।
मौसम का जो इस वक़्त मिज़ाज़ चल रहा है उसे देखते हुए ये शिविर उन लोगों के लिए काफी मदगार होगा जो पैसों के आभाव में इलाज से वंचित रह जाते है।गांधी जयंती पर इस तरह के शिविर का आयोजन काफी प्रशंसनीय है बशर्ते इसे सही तरीके और सही उद्देश्य के साथ पूरा किया जाए तो आप सभी भी तारीख का विशेष ध्यान रखिएगा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए शिविर में ज़रूर जायेगा।