बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।प्रदेश के दुग्ध विकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज मंत्री श्री लक्ष्मी नरायण चैधरी ने जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय लो.नि.वि. के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारी से जनपद में विभाग के कार्याें के अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर लागू कराये जाने का निर्देश दिया।
अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ के सम्बन्ध मंे जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी को निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार मदरसों के जांच, शिक्षा की गुणत्ता, छात्र पंजीकरण के सापेक्ष उपस्थिति आदि की जांच कार्यवाही समय से पूर्ण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने बताया कि सरकार यह प्रयास कर रही है कि वक्फ सम्पत्तियों से होने वाली आय को वक्फ के रख-रखाव एवं निर्माण कार्यों तथा अन्य विकास कार्यें पर व्यय किये जायं। वक्फ सम्पत्तियों व उसके आय का किसी भी प्रकार से दुरूपयोग न होने पाये।
दुग्ध विकास की समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय दूग्धशाला विकास अधिकारी देवीपाटन मण्डल एमके शुक्ला ने बताया कि मण्डल में 14500 लीटर दूग्ध प्रतिदिन कलेक्शन हो रहा है जो गत वर्ष के सापेक्ष 5000 लीटर अधिक है। मण्डल में 448 समितियां संचालित है जो गत वर्ष के सापेक्ष 50 अधिक है। मा. मंत्री श्री चैधरी ने बताया कि डेयरी में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए आवश्यक है कि स्टाफ पूरे हांे, दूध का भुगतान समय से हो जिससे दूध का संग्रह बढ़ सके। मा. मंत्री श्री चैधरी ने यह भी बताया कि गाय के दूध के औषधीय गुणों व अन्य गुणों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय जिससे गौ पालन के प्रति लोग आकर्षित हो सके। उन्हांेने यह भी बताया कि गाय और भैंस के दूध के मूल्य में भिन्नता को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। मा. मंत्री श्री चैधरी ने श्री शुक्ला को निर्देश दिया कि डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ अधिक से अधिक समितियों का गठन किया जा जिससे दूध का कलेक्शन बढ़ सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।