बारां। जिले में मांगरोल थाना क्षेत्र के रावला-जावला गावं में एक गाय कुएं में गिर गई थी। जिसे बचाने के किए गांव के तीन लोग कुएं में उतरे थे। कुएं में निकल रही जहरीली गैस की चपेट में आने से पहले बेहोश हो गए उसके बाद तीनों की मौत हो गई।
कुएं में फंसे लोगों को निकालने के लिए कुएं में चार लोग कुदे थे। सभी जहरीली गैस के कारण आधे रास्ते के बाद ही लौट आए। सभी सांस संबंधित शिकायतों के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
प्रशासन ने तीनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। वही मृत हुई गाय को भी रेस्क्यू कर बाहर निकला। गांव में तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने बताया कि कुएं से निकल रही जहरीली गैस की जांच की जाएगी। सभी बीमार लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।