टोंक।चौरू कस्बे में गुरुवार रात दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की पांच महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक जने को टोंक रैफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के दो-दो जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बैरवा मोहल्ला निवासी करण बैरवा तथा रमेश बैरवा के परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ था। इसमें दोनों पक्षों के 13 जने घायल हुए हैं। करण को टोंक रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि गाय बांधने की बात को लेकर रात को मामूली विवाद हुआ।
इस दौरान करण ने परिवार के लोगों के साथ धारदार हथियार से रमेश के परिवार पर हमला कर दिया। रमेश के परिवार के लोग भी हथियार लेकर सामने आ गए।
इसमें रमेश, पत्नी दुर्गा, हरिराम, अनिल, रूपनारायण, कैलाशी पत्नी रूपनारायण, धनपाल, रामस्वरूप व दूसरे पक्ष के करण, पत्नी सुरजा, कालू, सुशीला पत्नी अमर सिंह, घायल हुए। पुलिस ने एक पक्ष के नरेश, सुनिल तथा दूसरे पक्ष के धनराज व बाल किशन को गिरफ्तार किया है।