रामपुर। पूर्व मंत्री और सपा विधायक आजम खां ने कहा कि सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें। इसकी देखरेख के लिए हर गांव में गोशाला बनाई जाए। इसके लिए अलग से बजट की व्यवस्था हो। भैंस काटने पर भी रोक लगानी चाहिए। शनिवार को जौहर यूनिवर्सिटी में ब्लड बैंक के उद्घाटन अवसर पर आजम खां ने यह बात कही। आजम बोले- गाय माता तो भैंस खाला…
– आजम खान ने आगे कहा- भैंस तो सबसे ज्यादा दूध देती है। रिश्ते में भी जब गाय माता है तो भैंस खाला है। उसका कुसूर सिर्फ इतना है कि उसका रंग काला है, क्या इस बिनाह पर उसे काटा जाना चाहिए।
– मुर्गा और बकरा समेत किसी भी पशु या पक्षी के वध पर पूरी तरह से पाबंदी होनी चाहिए।
– रामपुर गंगा-जमुनी तहजीब का मरकज रहा है। जिन्हें नफरतों में यकीन है, वह कॉलेज के कैंपस में आएं। उन्हें यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।