नई दिल्ली। गुजरात की नई सरकार में मंत्रालय के बंटवारों को लेकर नाराज चल उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी दूर होती हुई दिख रही है। नितिन पटेल ने आज संवाददाताओं से बात करते हुए कि वे आज सचिवालय में जाकर मंत्रालय का चार्ज लेंगे। नितिन पटेल ने बताया, ‘मेरी अमित शाह से फोन पर बात हुई है। मुझे उचित मंत्रालय देने का आश्वासन किया गया है। मैं इस आश्वासन के लिए उनका आभारी हूं।’
गुजरात: अमित शाह से बात करने के बाद माने नितिन पटेल, आज संभालेंगे मंत्रालय
बता दें कि गुजरात में हाल ही बनी नई रुपाणी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ था। पिछली सरकार में मिले मंत्रालय छिनने से नाराज उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अब तक अपना कार्यभार नहीं संभाला था। नितिन पटेल गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भी देर पहुंचे थे। दूसरे भी कई कार्यक्रमों में उनकी नाराजगी साफ देखी गई है।
नितिन पटेल ने बताया था कि बात सत्ता या मंत्रालय की नहीं है उनके आत्मसम्मान की है और वो समझौता नहीं करेंगे और ये बात पार्टी को बता दी है। इस बीच उनकी इस्तीफे की भी खबरें सामने आईं थी। यहां तक कि हार्दिक पटेल ने उन्हें कांग्रेस में आने का ऑफर भी दिया था लेकिन फिलहाल नितिन पटेल के आज के बयान से सबकुछ ठीक होता दिख रहा है।