28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​गुजरात का हर तबका नाराज, हर समाज आंदोलित : राहुल

अहमदाबाद/अमरेली।कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन अमरेली जिले के लाठी की जनसभा में एक बार फिर जय सरदार, जय भवानी और जय भीम के नारे लगाए।
उन्होंने इस नारे के जरिए पाटीदार, क्षत्रिय और दलित को रिझाने की कोशिश करते हुए भाजपा सरकार को नोटबंदी, संसद नहीं चलाने और किसानों के मुद्दे पर जमकर घेरा। राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर यह कहते हुए प्रहार किया कि गुजरात में हर तबका सरकार से नाराज है।

पहली बार देखा है किसी प्रदेश में हर समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं। गुजरात में सिर्फ 5-10 लोग’ हैं, जो आंदोलन नहीं कर रहे हैं, ये लोग मोदीजी के मित्र हैं। प्राइवेट हवाईजहाज में उड़ते हैं। उन्होंने जनसभा में पूछा कि अगर पाटीदार, पिछड़ा, दलित, महिला या किसान सवाल पूछेंगे तो गोली चलेगी, मोदी जी की पुलिस की मार पड़ेगी?

इसलिए नहीं खुलेंगे संसद के द्वार

राहुल ने कटाक्ष किया कि अपने भाषणों में मोदीजी ये क्यों नहीं कहते कि मैंने मूंगफली के दामों के लिए 1500 रुपए का वादा किया था और 600 देता हूं? जबकि कांग्रेस पार्टी 1000 देती है। कपास के भी दाम कांग्रेस पार्टी से भी कम देता हूं ये क्यों नहीं कहते? यहां का किसान नर्मदा का पानी मांगता है तो बिजली छीनकर नैनो फैक्ट्री को दी जाती है।

उन्होंने कहा कि मोदीजी नहीं चाहते कि भ्रष्टाचार के बारे में गुजरात चुनाव से पहले संसद में बात हो जाए। दूसरा कारण है – राफेल हवाईजहाज। आमतौर पर जो कंपनी अच्छी चलती है उसे खुला रखते हैं लेकिन 50 हजार रुपए को 80 करोड़ में बदलने वाली कंपनी को बंद क्यों कर दिया?

मर्सडीज वालों ने काला धन सफेद किया

राहुल ने कहा कि मोदीजी ने नोटबंदी कर पूरे देश को लाइन में लगा दिया, लेकिन क्या उस लाइन में कोई बड़ा उद्योगपति देखा, सूट-बूट वाला देखा? बैंक के अंदर मर्सडीज वाले अपना पूरा का पूरा काला धन सफेद में बदल रहे थे।

नोटबंदी की सच्चाई है कि लाखों लोग बेरोजग़ार हुए, 100 से ज्यादा की मौत हुई। महिलाओं से उनका पैसा छीना गया। 22 साल मोदीजी ने किसानों के बारे में बात की, लेकिन किसानों को न तो सही दाम मिलता है, न पानी। किसानों से उसकी जमीन छीन ली जाती है। मोदी जी ने गब्बर सिंह टैक्स लागू कर छोटे कारोबार व मध्यम उद्योगों को खत्म कर दिया। लंकिन कांग्रेस की सरकार में युवाओं, किसानों, गरीबों और छोटे व्यापारियों की चलेगी।

काठियावाड़ी पगड़ी और पाटीदार टोपी पहनी

जनसभा में राहुल को काठियावाड़ी पगड़ी पहनाई गई तो हल की प्रतिकृति भेंट की।कई पाटीदार युवकों ने उन्हें जय सरदार-जय पाटीदार की टोपी पहनाकर स्वागत किया गया तो माहौल जयदार-पाटीदार के नारों से गूंज उठा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें