गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच दलित नेता जिग्नेश मेवानी को सामाजिक कार्यकर्ता और बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका अरुंधति रॉय का साथ मिला है। रॉय ने मेवानी को इलेक्शन कैंपेन के लिए 3 लाख रुपये का डोनेशन दिया है। इस तरह से विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मेवानी ने कैंपेन के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए कुल 9 लाख रुपये जुटा लिए हैं।
हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मेवानी ने बताया, रॉय ने
डोनेशन
के रूप में तीन लाख रुपये दिए हैं। रॉय के अलावा नारीवादी लेखक प्रफेसर निवेदिता मेनन ने भी 50 हजार रुपये का चंदा दिया है। अब तक हमने कुल 9 लाख रुपये का चंदा जुटा लिया है। अब इसकी मदद से हम अपने चुनावी अभियान को मजबूती से आगे बढ़ा पाएंगे।
बता दें कि मेवानी वडगाम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में दलित नेता के रूप में उभरे मेवानी की दलित समाज में अच्छी पकड़ है। वडगाम के आरक्षित सीट से मेवानी की उम्मीदवारी के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने यहां से अपने वर्तमान विधायक को दूसरी सीट पर शिफ्ट कर दिया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने खुद रॉय से फंड की मांग की थी, ‘मेवानी ने कहा, मैंने सोशल मीडिया के जरिए करीब एक सप्ताह पहले खुले तौर पर लोगों से सहयोग की अपील की थी। इसके बाद रॉय ने मुझे सहयोग किया है।