एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एक्जिट पोल के मुताबिक कमल खिलने की भविष्यवाणी बताई जा रही है वहीं दुसरी तरफ महाराष्ट्र से बीजेपी के लिए बुरी खबर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर से गुजरात में मोदी मैजिक के आगे राहुल फेल नजर आ रहे हैं और बीजेपी गुजरात में अपनी कुर्सी बचाती हुई नजर आ रही है जबकि हिमाचल में उसकी एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी करती हुई नज रआ रही है.
हालांकि गुजरात चुनाव परिणाम से पहले ही बीजेपी को झटका देने वाली खबर यह है कि महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना साथ छोड़ने जा रही है. शिवसेना ने कहा है कि वह एक वर्ष के भीतर बीजेपी नीत महाराष्ट्र सरकार छोड़ देगी. बीजेपी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए शिवसेना ने जाता दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. जबकि यह भी संभव है कि कहीं लोकसभा चुनाव भी अकेले न आजमा ले. ऐसे में बीजेपी के भी मुश्किल होने वाला है आम सभा चुनाव.
शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे का कहना है कि गठबंधन से हटने के बाद शिवसेना अपने बल पर सत्ता में वापस आएगी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘‘शिवसेना एक साल में सरकार छोड़ देगी और अपने बल पर सत्ता में वापस आएगी. पार्टी सरकार कब छोड़ेगी इसका निर्णय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे.’
शरद यादव ने लोकसभा उपचुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा मैं चुनाव…..