28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​गुजरात चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन ने किया था चुनाव लड़ने से इंकार, पति ने कहा हो सकती है बीजेपी की हार

गांधीनगर : गुजरात में आज पहले चरण के मतदान के तहत 19 जिलों के 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री बनी आनंदी बेन पटेल, पहले ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दी थीं. ऐसे में बीजेपी बगैर आनंदी बेन पटेल के ही चुनावी मैदान में है. इस बीच आनंदी बेन पटेल के पति मफ़तलाल पटेल ने एक अंग्रेज़ी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी की हार हो सकती है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ने न केवल इसे गंभीरता से लिया है बल्कि काफी विचलित भी है. दरअसल, मफ़तलाल पटेल ने कहा है कि गुजरात में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है, इस बार ऐसी स्थिति है कि भाजपा की हार हो सकती है. पटेल के अनुसार, पटेल समुदाय पर पुलिस कार्रवाई करने से नाराज, इस समुदाय के लोग कांग्रेस को वोट कर सकते हैं. मफ़तलाल पटेल ने दावा किया है कि पटेल समुदाय पर पुलिस कार्रवाई करने के पीछे अमित शाह का हाथ था.

उन्होंने कहा कि जब गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की हार हुई तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त लिख कर कहा था कि पाटीदार समुदाय की ओर ध्यान दें. मफ़तलाल पटेल के मुताबिक़ पाटीदार यूूं तो कांग्रेस को पसंद नहीं करते लेकिन भाजपा के ख़िलाफ़ जाकर वो कांग्रेस का समर्थन कर सकते हैं. उनके मुताबिक़ पुलिस फायरिंग में हुई लोगों की मौत से पटेल समुदाय में नाराज़गी है. वो अनुमान लगाते हुए कहते हैं कि हालात अब इस तरह के बन रहे हैं कि भाजपा की हार हो सकती है.
आनंदी बेन पहले ही दे चुकी हैं झटका

आनंदी बेन पटेल ने 9 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को खत लिखकर कहा था कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उनकी जगह पर किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए. इस खत ने प्रदेश संगठन से लेकर हाईकमान तक को एक बड़ी परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया. प्रदेश की राजनीति पर नज़र रखने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार के मुताबिक प्रदेश भाजपा इस चुनाव में आनंदी बेन को आगे तो रखना चाहती थी लेकिन मुख्यमंत्री पद दोबारा देने को तैयार नही थी. ऐसे में इस ख़त के ज़रिए आनंदी बेन पटेल ने साफ कर दिया कि चुनाव में वे खुद को पूरी तरह से सिर्फ तभी झोकेंगी, जब मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगेगी. इसके अलावा कुछ लोग यह भी मान कर चल रहे हैं कि इस ख़त के जरिए आनंदी बेन पटेल ने अपने उस अपमान का बदला लिया जो उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटने के कारण झेलना पड़ा था. इससे पहले आनंदी बेन पटेल ने फेेेसबुक पोस्ट के जरिये भाजपा आलाकमान से खुद को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों से मुक्त करने की गुजारिश की थीं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें