28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​गुजरात चुनाव: बीजेपी को तगड़ा झटका, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे अल्पेश

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने नया प्लान बना लिया है। कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक महागठबंधन का खाका तैयार कर दिया है। कांग्रेस लगातार हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल होने का न्योता दे रही है। इसी बीच शनिवार शाम ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल से मुलाकात के बाद अल्पेश ने कहा कि वो कांग्रेस में शामिल होंगे और 23 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्पेश कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे को तैयार हो गए। अब अल्पेश 23 अक्टूबर को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले गुजरात कांग्रेस ने हार्दिक पटेल, ओबीसी समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को साथ आने का न्योता दिया है।

कांग्रेस ने इसके अलावा एनसीपी और जेडीयू के एकमात्र विधायक छोटू भाई वसावा के साथ भी चुनाव पूर्व गठबंधन का संकेत दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने इस समीकरण से 125 सीटें जीतने का दावा तक कर दिया है। इधर, एक न्यूज चैनल से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा है कि जो भी बीजेपी को हराएगा हम उसके साथ हैं। हालांकि हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्हें चुनाव नहीं लडऩा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी अहंकारी हो गई और लोगों के साथ अन्याय कर रही है। हालांकि जिग्नेश मेवाणी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि जिग्नेश ने बीजेपी पर संविधानविरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीजेपी की हार के लिए काम करेंगे।
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य कांग्रेस प्रमुख भरतसिंह सोलंकी ने भरोसा जताया कि इन नेताओं के समर्थन और आशीर्वाद से पार्टी कुल 182 सीटों में 125 से ज्यादा सीटें आसानी से जीत जाएगी। सोलंकी ने कहा, हालांकि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है पर गांधीनगर के लिए कांग्रेस के विजय मार्च को रोकने में उसे सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, जिस कारण के लिए हार्दिक पटेल लड़ रहे हैं हम उसका सम्मान और अनुमोदन करते हैं। मैं हार्दिक से चुनावों के दौरान कांग्रेस का समर्थन करने की अपील करता हूं। अगर वह भविष्य में चुनाव लडऩा चाहें तो हम उन्हें टिकट देने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा, इसी तरह हमने अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी को भी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के लिए आमंत्रित किया है। मैंने छोटू वसावा को भी कांग्रेस का समर्थन करने के लिए आमंत्रित किया है, जिन्होंने राज्य सभा चुनावों में हमारी मदद की थी।

उन्होंने कहा कि एनसीपी ने राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस को धोखा दिया था लेकिन वो गुजरात से बीजेपी को उखाड़ फेंकना चाहते हैं तो पार्टी के दरवाजे अभी भी उनके लिए खुले हैं। सोलंकी ने यह भी दावा किया है कि गुजरात आम आदमी पार्टी के भी कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। सोलंकी का दावा है कि ये आप नेता चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। सोलंकी ने कहा है कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनावों में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें