गुजरात चुनाव में मोदी को नजर आई करारी हार- आज से आप 1 से 2 साल पहले की बात करते तो यह बोलना मुश्किल था कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस, मोदी को टक्कर दे पायेंगे. किसी ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस गुजरात से मोदी दिल्ली आये हैं वही गुजरात इस बार मोदी के गले की फांस बन जायेगा. गुजरात चुनाव से पहले जिस तरह से अमित शाह के बेटे का मुद्दा उठाया गया और वहीं केंद्र सरकार ने जीएसटी को आसमान से जमीन पर उतारा है उसके बाद गुजरात के अंदर बीजेपी का चुनावी सफ़र मुश्किल हो गया है.
अब चुनाव से कुछ ही समय पहले जिस तरह से एक ऑडियो टेप जारी किया गया है और बोला जा रहा है कि यह टेप सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का बताया जा रहा है उसके बाद से गुजरात चुनाव में नया मोड़ आ गया है. वैसे हम इस बात की पुष्टि बिलकुल नहीं कर रहे हैं यह टेप और इसमें सुनाई गयी आवाज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की है लेकिन इसमें बोली गयी बातों से मोदी के माथे पर पसीना आ गया है- तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्यों गुजरात में बीजेपी की हालत पतली हुई दिख रही है- गुजरात चुनाव में मोदी को नजर आई करारी हार
तो आपको बता दें एक बड़े मीडिया समूह ने गुजरात से एक ऑडियो टेप जारी किया है. वैसे इस मीडिया का भी बोलना है कि इस टेप की सत्यता की जांच नहीं की गयी है. इसमें विजय रूपाणी जो सूबे के मुख्यमंत्री है वह कॉल करके अपने साथी नरेश को बोल रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी का फोन आया है. मैं जैन हूँ तो इसको लेकर पार्टी चिंतित है. मैं अकेला इस समय जैन मुख्यमंत्री हूँ. बाद में रूपाणी अपने साथी से यह पूछते हैं कि क्या हमारे इलाके में जैन हैं?
इसी टेप में रूपाणी यह भी बोल रहे हैं कि हमारी सबकी स्थिति खराब है. इस बात से यह निश्चित हो जाता है कि गुजरात चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. कहीं ना कहीं पार्टी की हालत गुजरात में खराब है. बेशक यह टेप झूठा हो लेकिन मोदी और शाह के लिए यह खबर वाकई खराब है कि ऐसी झूठी बातें अब गुजरात में फैलाई गयी है कि मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि राज्य में पार्टी की हालत खराब है. अब इस खबर के बाद मोदी जी की हालत खराब होनी जायज भी है.
गुजरात चुनाव में ये 26 सीट तय करेंगी कांग्रेसी की हार और जीत, राहुल गाँधी करेंगे गुजरात से मोदी लहर का सफाया