राजद चीफ लालू प्रसाद देश की सियासत में एक मंझे राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते हैं. उनका कोई भी बयान बिना मतलब के नहीं होता. लालू प्रसाद अगर कुछ बोलते हैं तो उसके पीछे कुछ बड़ा छिपा होता है. अभी देश की मीडिया की निगाहें गुजरात के चुनावी रण की ओर टिकी हैं. इसी बीच लालू प्रसाद ने एक भविष्यवाणी कर दी गुजरात चुनाव को लेकर. अब देश की राजनीति गरमा गई है.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शरद यादव और अली अनवर के मामले में नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू ने कहा कि शरद और अली अनवर का कसूर क्या था ये देश की जनता तय करेगी. लालू ने कहा कि बिहार की जनता सब बातों का हिसाब लेगी. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलने वाले नीतीश हमारे यहां टीका लगवाने क्यों आते थे.
लालू प्रसाद ने आगे कहा कि वो खुद मेरे और राबड़ी के पास चल कर आये और बोले कि अब हमलोगों का तो राजनीति में उम्र हो गया आने वाला दिन बच्चों का ही है. लालू ने कहा कि मेरे दोनों बेटों की मौजूदगी में नीतीश मुझसे और राबड़ी से आशीर्वाद लेने आये थे. उन्होंने कहा कि मैं न तो कभी बीजेपी के साथ मिलूंगा और न ही उनके सामने झुकुंगा.
आरजेडी अध्यक्ष ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि है मैंने पहले ही केंद्र सरकार के साढ़े तीन साल का शासन रहने की भविष्यवाणी की थी जो गुजरात चुनाव के दौरान सही होगी. लालू ने कहा कि द्वारिकाधीश की नगरी यानी गुजरात में बहुत जल्द ही हार-जीत का फैसला होगा.