भोपाल। चित्रकूट के बाद कांग्रेस ने एक बार भिर जीत का परचम लहराया है। राज्य के मुरैना जिले की सबलगढ़ नगर पालिका की कुर्सी पर कांग्रेस ने फिर जीत हासिल की है। कांग्रेस की इस जीत से बीजेपी अपना सा मुंह लेकर रह गई हैं। इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने बहुत मेहनत की थी लेकिन अफसोस सारी मेहनत पर पानी फिर गया। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।
जनता ने कांग्रेस को वोट देकर गीता चौधरी को दोबारा अध्यक्ष बनवा दिया
दरअसल, इस सीट पर कांग्रेस की चेयरमैंन गीता सुरेश चौधरी को हटाने के लिए राईट टू कॉल कानून के सहारे हटाने की कोशिश की गयी थी लेकिन पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद राईट टू रीकॉल के तहत इस सीट पर दोबारा चुनाव हुआ लेकिन जनता ने एक बाद फिर कांग्रेस को वोट देकर गीता चौधरी को दोबारा अध्यक्ष बनवा दिया।
सबलगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष गीता सुरेश चौधरी के खिलाफ 14 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया था लेकिन अविश्वास आने के बाद शासन ने चुनाव को स्थगन करार दिया था लेकिन बाद में कोर्ट ने दोबारा से अध्यक्ष को राईट टू रिकॉल करने के लिए निर्वाचन से कहा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को ठहराया जीत का जिम्मेदार
जिसके बाद सबलगढ़ में शुक्रवार को मतदान कराया गया थ लेकिन नतीजा फिर कांग्रेस उम्मीदवार गीता चौधरी के पक्ष में रहा। गीता चौधरी के बेटे दीपक चौधरी ने काउंटिंग के बाद जनता और कांग्रेस पार्टी के साथ ही कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत बताया। गीता चौधरी ने सबलगढ़ नगरपालिका सीट पर 2618 मतों से जीत हासिल की है।