नई दिल्ली : क्या 2002 के गुजरात दंगों में धार्मिक स्थलों को हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार को करनी चाहिए? सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट के आदेश को पलट दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार गुजरात दंगों में क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों की भरपाई नहीं करेगी ।
ये मामला 2012 में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। तब गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की थी। गुजरात हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि राज्य सरकार को धार्मिक स्थलों को हुए नुकसान का मुआवजा देना होगा।