28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

​गुजरात निकाय चुनाव परिणाम, बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर

गांधीनगर। गुजरात की 75 नगरपालिकाओं के लिए वोंटिंग के परिणाम आ रहे है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुवाअती रुझान में 75 नगरपालिकाओं में से 1 पर बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में 17 फरवरी को वोटिंग हुई थी। इसके तहत 75 नगरपालिकाओं, 2 जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1400 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से वोंटिंग संपन्न हुई थी। निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से 1934, कांग्रेस की ओर से 1783 उमीदवार मैदान में थे। 1793 निर्दलीय उमीदवार भी चुनावी मैदान में थे। इन चुनावों के लिए कुल 2763 मतदान केंद बनाए गए थे जिसमें से 530 को संवेदन और 95 अति संवेदनशील घोषित किया गया था। 15,000 से ज्यादा मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। साल 2016 में गुजरात की 123 नगरपालिकाओं में हुए चुनाव में बीजेपी ने 107 सीटों पर कब्जा किया था। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है हालांकि वह राज्य की सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखने में कामयाब हुई लेकिन 22 सालों में पहली बार कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी।ये भी पढ़ें –

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें