अहमदाबाद: पीएम नरेन्द्र मोदी का गृहराज्य गुजरात एकबार फिर से चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसबार उन्ही की पार्टी के एक नेता पर रेप का गंभीर आरोप लगा है। यहाँ के वडोदरा में एक बीजेपी नेता पर एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया है।
बतादें कि वडोदरा के बीजेपी नेता जयंती तड़वे नाम के नेता पर एक आंगनवाडी में काम करने वाली महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। यह बीजेपी नेता वडोदरा के नर्मदा जिले का रहने वाला है। वह बीजेपी का जिला सचिव है, उस पर एक महिला के साथ जबरदस्ती करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यहाँ की के 35 वर्षीय महिला ने जयंती पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि पीड़िता आंगनवाड़ी में काम किया करती है।
इसी दौरान जयंती उसके साथ पिछले 11 महीने से लगातार उसका रेप कर रहा था। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। वहीँ अभी तक आरोपित बीजेपी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद आरोपित जयंती ने जिला सचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।