28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​गुजरात में एक बार फिर बढ़ी रूपाणी की मुश्किलें

गुजरात में सीएम का पद एक बार फिर संभालने के बाद विजय रुपाणी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मत्स्य उद्योग मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी के मामले के बाद अब कुछ विधायक रुपाणी से नाराज नजर आ रहे हैं। इस नाराजगी की वजह सरकार में मंत्री पद है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के कुछ विधायक सरकार में मंत्री पद चाहते हैं। इन विधायकों में पंचमहाल के विधायक जेठा भरवाड का नाम शामिल है।
पिछले 5 टर्म से चुनाव जीतते आ रहे है जेठा भरवाड इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं लेकिन वो चाहते हैं कि वो पार्टी के कार्यकर्ता बने रहें। उनके क्षेत्र के लोगों की मांग है कि उन्हें मंत्री बनाया जाए। आपको बता दें कि औपचारिक रूप से जेठा भरवाड ने पार्टी से ऐसी कोई मांग नहीं की है।

ये मंत्री हो चुके हैं नाराज

विधायकों से पहले गुजरात के डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल वित्त भी रूपाणी से शहरी विकास और पेट्रोकेमिकल विभाग छिन जाने को लेकर नाराज हो चुके हैं। नितिन पटेल की इस नाराजगी को अमित शाह ने उन्हें वित्त विभाग देकर दूर किया। उनके बाद मत्स्य उद्योग मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने भी रूपाणी से कैबिनेट रैंक या अतिरिक्त मंत्रालय की मांग की थी। सूत्रों का कहना है कि 14 जनवरी के बाद राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें