दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। जो काम बड़े बड़े नही कर पाए उस काम को इतिहास के उन पन्नो ने कर दिखाया जिसे हमने आपने अभी तक देखा भी नही।हम बात कर रहे हैं संजय लीला बंसाली की आने वाली फ़िल्म पद्मावती की जिसको आने से पहले ही काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
आपको याद ही होगा इसी फिल्म की राजस्थान में हो रही शूटिंग के दौरान उसके सेट पर लोगो ने काफी बवाल भी काट दिया था बावजूद इसके फिल्म पूरी बनकर तैयार है और रिलीज़ करने की तारीख भी घोषित हो गई है जिसको लेकर भाजपा सहित तमाम हिन्दू राजपूत संगठन इस बात का विरोध कर रहे हैं कि फ़िल्म में जो दिखाया गया है वो वास्तविकता से परे है अब इसकी जानकारी उनको कैसे है ये किसी को नही पता मगर इस विवाद ने जो एक बात सबको चौकाने वाली की है वो ये है कि इसका विरोध भाजपा के साथ साथ कांग्रेस भी कर रही है।
गुजरात मे चुनावी बिगुल बज चुका है सभी पार्टियां जातिगत वोट बैंक की राजनीती कर रही है कोई पाटीदार को मनाने में लगा है तो कोई ये सोच के डर रहा है कि कहीं पद्मावती का अकेला विरोध भाजपा के फेवर में ना चला जाये इस लिए वो भी ये मौका छोड़ना नही चाहता और इस मुद्दे पर गुजरात मे भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा भी है।
राजनैतिक दल अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं और बंसाली जी ने अपने फायदे के लिए इतिहास के पन्नों पर आधारित फिल्म बना दी है अब जनता को ये तय करने दीजिए कि जीत किसकी होती है इतिहास की या उससे उपजे विवाद की।