28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

​गुजरात मे राहुल गांधी पर हमलावर विरोध प्रदर्शन…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात मे बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने आज गुजरात गए थे जहां बनासकांठा में राहुल गांधी का जमकर विरोध हुआ विरोध में काले झंडे दिखना तो स्वभाविक बात है पर हद तो तब हो गई जब उनकी कार पर पत्थर से हमला बोल दिया गया इस हमले में राहुल तो बाल बाल बच गए पर कहा जा रहा है कि उनके सुरक्षा कर्मी को काफी चोट आई है।

राहुल गांधी ने इस भारी विरोध के बावजूद अपना दौरा पूरा किया और मंच से कहा कि कांग्रेस पार्टी काले झंडे और विरोध से डरने वाली नही है क्योंकि ये काम वही कर रहे हैं जो खुद डरे हुए हैं।हालांकि राहुल गांधी को इसके बाद भारी सुरक्षा के बीच वहां से रवाना कर दिया गया।

हमले पर कांग्रेस का कहना है कि ये हमला भाजपा के गुंडों ने किया है कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये हमला भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा दिखा रहा है उनका कहना था कि यहां लोकतंत्र की हत्या हुई है और ये हमारे देश का अपमान है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें