गुजरात विधानसभा चुनाव की जहाँ एक तरफ कांग्रेस ने पूरी कमान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के कंधो पर डाल रखी है,वही दूसरी तरफ बीजेपी भी चुनाव में अपनी हैसियत कम नहीं आंक रही है I इस बार बीजेपी, जो गुजरात सता में पिछले 22 सालों से काबिज़ थी, उसको भी अपने सता के जाने का डर सताने लगा है I इसका मुख्य कारण है गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में हो रहे चुनावों और उप-चुनावों में बीजेपी को मिलने वाली करारी शिख्स्त और इसके साथ ही गुजरात में बीजेपी सरकार का हाल ही का चल रहा कार्यकाल भी है I
हाल ही में कांग्रेस के लिए यह एक नयी खुशखबरी की बात है की कांग्रेस ने त्रिपुरा राज्य में ट्राइबल कौंसिल के उपचुनावों में बड़ी जीत हासिल की है I इस चुनाव में कांग्रेस ने ट्राइबल कौंसिल के उपचुनावों में 10 में से 6 सीट जीतकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है । कांग्रेस को मुख्य चुनौती सीपीएम से मिली है। वही बीजेपी इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने एडी-चोटी का जोर लगा रखा है I जहां एक तरफ मोदी सरकार के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में मुस्तेदी से डटे हुए है, वही दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता भी प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते I ऐसे में यह तो वक्त ही बताएगा की गुजरात विधानसभा चुनाव में किसकी जीत और किसका सफाया होगा I
अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक, शेयर और इस पर कमेंट जरूर करे और मेरे न्यूज़ चैनल को नीचे पीले रंग के फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो करना ना भूले I