28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​गुनाहगार को संरक्षण देने में लगी खट्टर सरकार…

दीपकठाकुर, न्यूज़ वन इंडिया। हरियाणा सरकार इन दिनों काफी सुर्खी बटोर रही है पर सुर्खी की वजह उसकी कामयाबी नही बल्कि नाकामी ही है फिर बात चाहे सरे राह महिला को आतंकित करने की हो या बलात्कारी बाबा को वीआईपी ट्रीटमेंट देने की हो या राज्य में कानून व्यवस्था की हो हर तरफ से खट्टर सरकार मात खाती ही दिखाई दे रही है फजीहत होने के बाद ये सरकार कुछ हरकत में तो आती है पर ऐसी नौबत ही ना आये इसके लिए कोई काम करती नही दिखाई देती है।

ताज़ा मामला गुरुग्राम का ही ले लीजिए जहां रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक मासूम की निर्मम हत्या कर दी जाती है जिससे उसका घर परिवार दोस्त रिश्तेदार या कहा जाए कि सभी अभिभावक उस स्कूल को बंद कराने की मांग को लेकर सड़को पर उतरे हैं पर खट्टर सरकार यहां भी स्कूल प्रबंधन को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने में व्यस्त दिखाई दे रही हैं।आक्रोशित भीड़ ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और रेयान स्कूल पर ताला डाला जाए क्योंकि यहां बच्चो को शिक्षा के नाम पर मौत परोसी जाती है।

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जो हत्या का मामला सामने आया है उससे पूरा देश स्तभ है सभी ऐसे स्कूलों पर सरकार की तरफ से सख्त कार्यवाही की उम्मीद लगाए बैठे हैं पर सरकार क्यों ऐसे स्कूलों के आगे नतमस्तक हो जाती है ये हमारी समझ से परे है।खट्टर सरकार पर केंद्र सरकार भी मेहरबान ही नज़र आती है तभी बड़ी बड़ी नाकामी के बाद भी खट्टर जी की कुर्सी पर आंच तक नही आती है लेकिन सरकार का यही रुख जनता को चोट पहुंचाने का काम करता दिखाई दे रहा है जनता इंसाफ के लिए संघर्ष कर रही है और खट्टर सरकार उसकी आवाज़ दबाने में जुटी है उनके लिए तमाम पुलिस फोर्स तैनात कर दी जिसने मासूम की ज़िंदगी छीन ली।इससे पहले की जनता आपको आगे समझे आप उसकी आवाज़ पर अमल कर लें तो ही बेहतर होगा दोषियों पर शिकंजा कसना ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ना कि उनको संरक्षण दे कर ऐसे अपराधों को बढ़ावा देना।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें