गुड़गांव के मर्डर केस में रेयान स्कूल के मालिकों को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से राहत नही मिली है। कोर्ट में प्रधुम्न के वालिक का कहना है कि मामला इतना गम्भीर है कि पूरे पक्षकारों को सुने बिना फैसला लेना जल्दबाजी होगी। साथ ही पंजाब हाई कोर्ट के जज ने खुद को इस केस से ये कहते हुए अलग कर लिया कि वह पिंटो फैमिली को निजी तौर पर जानते है। और वह इस पर फैसला नही दे सकते। इसलिए अब सुनवाई को मंगलवार तक टाल दिया गया है।
मामले में आया नया मोड़:-
दरहसल पिंटो और उसकी फैमिली ने कोर्ट में अपनी जमानत की याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने सिरे से नकार दिया है। जब कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका 14 सितम्बर को खारिज कर दी थी। उसके बाद रेयान स्कूल के मालिको ने फिर से जमानत याचिका लगाई। जिसे भी खरिज कर दिया गया। अब इस मामले में सरकार से भी जवाब मांगा गया है।