28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​गैरों पे करम अपनों पे सितम…..


लखनऊ, दीपक ठाकुर। लखनऊ मध्य से सपा के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन तक दाखिल कर चुके रविदास मेहरोत्रा को इसी गाने के बोल याद आये होंगे जब उन्हें पता चला होगा की उनकी सीट उनसे छीन कर कांग्रेस को दे दी गई है।
रविदास मेहरोत्रा समाजवादी पार्टी का पुराना चेहरा तो हैं ही साथ ही साथ पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के काफी करीबी भी माने जाते उनके साथ इस वक़्त पर पार्टी आलाकमान ऐसा कुछ करेगी शायद ही उनको इसका अंदाजा होगा।

हालांकि लखनऊ मध्य से जब से उनको नामित किया था तभी से उनके टिकट को काटे जाने का दबाव पार्टी आलाकमान पर था पर अपनों की ना सुनते हुए उनको मध्य की सीट पर बरक़रार रखा गया फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो नामंकन बाद ये सीट उनसे छीन कर कांग्रेस को दे गई ये सवाल लाज़मी है जो रविदास ने आलाकमान के सामने रखा भी होगा।

अब ये देखना दिलचस्प होगा की क्या रवि दास पार्टी के फैसले के साथ रहते हैं या बगावती तेवर दिखाते हुए कोई सख्त कदम उठाते हैं।

फिलहाल जो खबर है वो यही है कि अब लखनऊ मध्य से मारूफ खान कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें