28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​गैरों पे करम अपनो पे सितम ही ऐसी नौबत लाने की वजह तो…

लख़नऊ, दीपक ठाकुर। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मे ही नही बल्कि पूरे विश्व मे चर्चित है कुछ उनमे अच्छी बात देख कर उनका अनुसरण करते हैं तो कुछ उनकी कमी को दूर करने का प्रयास कर उनको उनकी छवि को धूमिल होने से बचाने का प्रयास करते है अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने तो अपना चुनावी स्लोगन डिट्टो मोदी वाला ही रख रखा था जो उनकी जीत की वजह में से एक बना।

पर आजकल कुछ लोग मोदी जी की पाकिस्तान की नीति को लेकर कुछ खफा खफा से दिखाई दे रहे है इसमें कोई संदेह नही की भारत को बेहतर और भ्र्ष्टाचार मुक्कत बनाने के लिए मोदी जी ने अपने अथक प्रयास को सार्थक करने की दिशा में कई कठोर कदम उठाए जिसमे जनता ने कष्ट होने के बावजूद उनका भरपूर साथ भी दिया पर पाकिस्तान और जवानों की शहादत पर उनके रुख में शालीनता देख कर जनता उनसे थोड़ी नाराज़ लग रही है जो हम आजकल सोशल मीडिया पर देख भी सकते है।

सोशल मीडिया पर मानो मोदी जी इन मुद्दों पर चुटकुले का हिस्सा बनते दिखाई दे रहे है कोई कहता है कि छप्पन इंच का सीना अब कहाँ है जब जवान शहीद हो रहा है और कोई कहता है कि पाकिस्तान से उसकी भाषा मे जवाब देने का मापदा कहां गया मतलब लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि मोदी सरकार से अच्छी तो इंदिरा गांधी की सरकार थी जिसने आतंकवाद को मिटाने का जो प्रयास किया वो काबिले तारीफ था पर मोदी सरकार सिर्फ बोल रही है कर कुछ भी नही रही शायद यही वजह है कि लोग उनकी कही बातों को ही चुटकुले के रूप में परोस रहे हैं।

जो भी है ऐसा कहना तो बिल्कुल गलत होगा कि आतंकवाद को लेकर मोदी जी कुछ कर ही नही रहे क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे पर पाकिस्तान की बाहरी देशों में दशा बिगाड़ने का काम किया है। पर हां इस वक़्त उनकी खामोशी लोगों को ज़रूर परेशान कर रही है ये सोच कर कि जो प्रधानमंत्री देश हित के लिए देश की जनता पर इतने साहसिक कदम उठा सकता है वो देश के दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब क्यों नही दे रहा जबकि दुश्मन भारत से उनके लाल छीनता ही जा रहा है। पर हमें उम्मीद है कि दुश्मनों को भी करारा जवाब मिलेगा,पर कब इसी इंतज़ार में शायद जनता ऐसा करने पर मजबूर हो रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें