सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
उत्तर प्रदेश की सरकार ने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भले ही दिया है, लेकिन जिला सीतापुर के ब्लाक सिधौली क्षेत्र में दर्जनों बिना मान्यता के स्कूल संचालित हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिला प्रशासन इस पर ध्यान ही नहीं दे रहा है, स्कूल संचालकों में शासन- प्रशासन का लेस मात्र भी खौफ नहीं है। नौनिहालों का भविष्य अप्रशिक्षित शिक्षकों के हवाले है। कई ऐसे स्कूल संचालक हैं, जिनके बच्चे दूसरे स्कूलों में पढ़ते हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद का निर्देश है कि अप्रशिक्षित व गैर स्नातक शिक्षक-शिक्षिकाओं से पठन पाठन कार्य नहीं कराया जाना चाहिए। विद्यालय संचालन के लिए शासन स्तर से मानक तय है। लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते मानकविहीन व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्कूल संचालकों के हौंसले बुलंद हैं। स्कूल संचालकों की तरफ से बच्चों व अभिभावकों का शोषण किए जाने की शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच रही है। छात्र बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिक्षा भले ग्रहण करते हैं, लेकिन उनका वास्तविक नामांकन अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में करवाया जाता है। जिससे अभिभावकों को दोहरी फीस का बोझ उठाना पड़ता है। यह अवैध खेल कुछ मान्यता प्राप्त स्कूलों के संरक्षण में खेला जा रहा है। शासन ने मान्यता देने के लिए मानक तय किया है