शरद मिश्रा
निघासन खीरी:NOI- गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से इन दिनों सिलेंडर फटने की घटनाएं आये दिन सुनने में आ रही जिसमे गैस एजेंसियों के स्वामियों की घोर लापरवाही नजर आ रही है क्योंकि गैस एजेंसी स्वामी व गैस एजेंसी कम्पनी अपने उपभोक्ता बढाने के चक्कर में लगातार लीकेंज वाले बहुत पुराने सिलेंडरो की सप्लाई करते है जिससे उपभोक्ता अनजाने में वो सिलेंडर घर पर उपयोग के लिए ले आते है और उनके साथ हादसा हो जाता है।
बताते चले कि सिंगाही के पुराने बस स्टॉप के निकट शिवराम मौर्य के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेंज की बजह से ब्लास्ट हुआ।
हालांकि उस वक्त सिलेंडर के पास कोई नही था जिससे घर के लोग तो सुरक्षित है मगर घर मे आग लग गयी जिससे घर का सामान जल कर राख हो गया।
इन घटनाओं को देखते हुए सिलेंडर उपभोक्ताओं को सचेत रहने की जरूरत है व सिलेंडर लेते समय उसका लीकेज जरूर चेक कर लेना चाहिए।