28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

​गोरक्षा दल इन दिनों काफी निष्क्रिय सूचना देने पर नही पहुँचे तड़फती गाय के पास।

शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- भगवान ने इंसान को बनाया जो अपने दुख दर्द को बोलकर बयां कर सकता है मगर जानवर जो न बोल सकते है न ही अपने दुख दर्द को लोगों के सम्मुख प्रकट कर सकते है जिससे आये दिन जानवर मरते नजर आ रहे है।

इन दिनों यदि किसी गोवंसी पशु पर अत्याचार होता है तो गोरक्षा दल वाले जमकर हंगामा काटते है और ये काफी हद तक सही भी होता है क्योंकि बेजुबान जानवर पर अत्याचार गलत बात है मगर बात तब बिगड़ती है जब कही रोड पर एक किनारे कोई गाय बीमार हालात में कई दिन से पड़ी हो और लोग उसे देख कर भी अनदेखा करें यहाँ तक इस बात की सूचना गोरक्षा दल वालों को दे दी जाए मगर गोरक्षा दल की तरफ से भी उस बेजुबान जानवर के लिए कोई मदद न कि जाए तो गोरक्षा दल पर भी उंगली उठना मुनासिब है।

जी हाँ एक ऐसा ही मामला तहसील निघासन का संज्ञान में आया है जहाँ एक गाय कई दिनों से बीमार हालत में पड़ी जिसकी सूचना गोरक्षा दल को भी दी जा चुकी है मगर अभी तक गोरक्षा दल वालों ने उस बेजुबान जानवर की तरफ मुड़ कर भी नही देखा जिससे वो अपनी बदहाल स्थित पर आंशू बहाती हुई नजर आ रही है।

वाकई गोरक्षा दल की एक घोर लापरवाही सामने आई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें